अधिकारियों के आर्थिक सहयोग से होगा 2 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर उजाला
- लुनिया टाईम्स न्यूज़ बनेड़ा –
पंचायत समिति बनेड़ा मुख्यालय आयोजित प्रशासन गांवो की ओर अभियान 2024 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने ग्राम पंचायत बनेड़ा के दो आंगनबाड़ी केन्द्र 1 आंगनबाड़ी तृतीय पुराना हॉस्पीटल के पास 2. आंगनबाड़ी केन्द्र बंगला का खेड़ा बनेड़ा में विद्युत कनेक्शन के लिये डिमाण्ड राशि का बजट विभाग के पास नही होने से कनेक्शन नही हो पाने पर शिविर मे अपनी पीड़ा जाहिर की।
इस पर विभागीय बजट नही होने पर सभी अधिकारियों ने अपने स्तर पर विद्युत कनेक्शन के लिये डिमाण्ड राशि एकत्रित करने के लिये सभी से अपील की जिस पर विकास अधिकारी धर्मपाल परसोया ने 1000 /- रूपये तहसीलदार नारायण लाल शर्मा 1000/-रू.सहायक अभियन्ता चम्बल प्रोजेक्ट ने 1000 /- रू. कनिष्ठ अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग ने 1000/- रू. ग्राम विकास अधिकारी सुभाष गोस्वामी ने 1000/- रू. तथा कार्यवाहक सीडीपीओ द्वारा 500 /- रू. सहयोग राशि दी गई। जिस पर विद्युत विभागद्वारा दोनो आंगनबाड़ी केन्द्रो पर त्वरित कार्यवाही करते हुये हाथोहाथ विद्युत कनेक्शन किया गया।