शाहपुरा न्यूज

अब दुकानों पर आमलेट ओर उबले हुए अंडे भी नहीं बिकेंगे,जहाजपुर पालिका बोर्ड बैठक का निर्णय

  • शाहपुरा 

जहाजपुर नगर पालिका बोर्ड बैठक चेयरमैन नरेश मीणा की अध्यक्षता में मांस मछली की दुकानों के लाइसेंस जारी करने, प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 के दौरान लंबित पट्टों को जारी करने, पालिका कर्मचारियों की पदोन्नति करने ओर पालिका क्षेत्र में विकास कार्यों के प्रस्तावित एजेंडों को लेकर चर्चा कि गई।

उपखंड अधिकारी एवं कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी राजकेश मीणा ने मांस मछली की दुकानों के लाइसेंस जारी करने का प्रस्ताव बोर्ड बैठक मे रखा इस प्रस्ताव पर सदस्यों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि अब धार्मिक स्थलों व स्कूलों से 50 मीटर की दूरी पर मांस, मछली के साथ-साथ गुटखा, पान मसाला, तम्बाकू दुकानें लगेगी ओर दुकानों पर आमलेट और उबले हुए अंडे भी नहीं बिकेंगे। सब्जी मंडी के साथ-साथ अब मांस, मछली की मंडी भी स्थापित होगी।

प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 के दौरान लंबित पट्टों को जारी करने के प्रस्ताव पर सभी सदस्यों ने एक स्वर में मकानों के पट्टे जारी किए जाने का सर्वसम्मति से पारित किया गया। ओर पालिका कर्मचारियों की पदोन्नति करने को लेकर भी चर्चा हुई जिसमें कहा गया कि अगली बोर्ड बैठक मे पदोन्नति होने वाले कर्मचारियों कि सुची रखी जाएं फिर नियमानुसार पदोन्नति दी जाए। नगर पालिका क्षेत्र में विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए सदस्यों ने अपने अपने प्रस्ताव रख, होने वाले विकास कार्यों को लेकर सर्वसम्मति दी।

Advertising for Advertise Space

इस दौरान वाइस चेयरमैन राजीव कांटिया, पार्षद नज़ीर सरवरी, अनिल उपाध्याय, रामप्रसाद रेगर, परवेज़ आलम, राजकुमार माली, कालूराम खटीक, दीपक मीणा, चेतन रेगर, लव सिंह मीणा, सागिल मोहम्मद, इंदिरा माली, मौसमी देवी, सीमा देवी, मधु देवी, प्रमोद देवी, शबनम बानो, एवीवीएनएल के जेईएन मनीष कुमार मौजूद थे।

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button