आरके आरसी माहेश्वरी सभा द्वारा फूलों संग होली की धमाल आयोजन पर क्षेत्रवासी थीरके
भीलवाड़ा-पेसवानी
आर के एवं आरसी व्यास नगर क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा के तत्वाधान माहेश्वरी समाज के साथ फूलों संग होली की धमाल अबीर गुलाल फूलों संग मस्तानों की टोली का रंगारंग आयोजन आरके आरसी माहेश्वरी भवन, देवरिया बालाजी रोड पर किया गया जिसमें क्षेत्रवासी राजस्थानी कलाकारों के साथ थीरके…
क्षेत्रीय सभा अध्यक्ष नारायण लाल लढ्ड़ा मंत्री कमलेश लाठी ने बताया कि कार्यक्रम में फूलों की होली गुलाल के संग फागोत्सव भजन ,जय महेश म्यूजिकल ग्रुप की प्रस्तुतियां दी गई जिसमें क्षेत्र के परिवार जनों ने शीतला सप्तमी की शुभकामनाओं के साथ फूलों की होली गुलाल के संग जमकर खेली, कार्यक्रम में खाना खजाना का आयोजन भी रहा। सभी आगंतुक परिवारों का केसर चंदन का तिलक लगा स्वागत किया गया,राजस्थानी फोक गीतों पर बाहर से आए विशेष कलाकारों द्वारा समा बाधा।
नगर सभा उपाध्यक्ष महावीर समदानी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर कैलाश कोठारी, राधेश्याम चेचानी, अनिल बांगड़, सुरेश कचोलिया, मनोहर अजमेरा, बबलू लाहोटी, कृष्ण गोपाल सोडानी, ओम सोमानी, अभिजीत शारदा, प्रेम शंकर झवर ,अशोक मुंन्दडा, के एम हेडा, रूपलाल गगरानी, नरेंद्र डाड,सुशील बिरला, दिलीप कोगटा, प्रशांत समदानी, अनूप समदानी, रामपाल असावा सरामचंद्र मुंन्दडा, महेश बन्ग, लक्ष्मी लाल काबरा, अभिनव गग्गड, रवि हुरकट, ओम नुवाल, शिवरतन माहेश्वरी सहित क्षेत्रीय सभा कि समस्त कार्यकारिणी, महिला मंडल से चेतना जागेटिया, मीनू झवर उपस्थित थे।