आशीर्वाद एवं विदाई समारोह हुआ आयोजित , खुशी-खुशी दी विदाई
सुमेरपुर । पाली व जालोर जिले की सरहद पर स्थित गुडाइन्द्रपुरा के कमला उच्च प्राथमिक बाल विद्या मंदिर में गुरूवार को आशीर्वाद एवं विदाई समारोह आयोजित हुआ । जिसमें विद्यालय की सीनियर क्लास आठवीं के 22 विद्यार्थियों को विदाई दी गई । संस्था प्रधान राजेश कुमार सिंह ने बताया कि इस वर्ष की भांति इस वर्ष भी सत्र् पूर्ण करने पर आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ भबुतपुरी गोस्वामी , बाबूसिंह सांखला , चंदनपुरी गोस्वामी , राजेश कुमार छीपा के हाथों किया गया ।
विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हैं संस्थाप्रधान सिंह ने कहां कि एक अच्छे विद्यार्थी के पांच लक्षण बताए गए हैं । जो इन लक्षणो को जीवन में अपनाता है वहीं सच्चा विद्यार्थी है । शिक्षक राजेश छीपा की ओर से विद्यार्थियों को परीक्षा से सम्बंधित टिप्स दी गई । और प्रवीण मीना ने विदाई लेने वाले विद्यार्थियो के उज्जवल भविष्य की कामना । इस मौके पर शिक्षक प्रवीण माधव , पुरण गर्ग , शंकरलाल कुमावत , पीसी सोलंकी , सुश्री डिंपल कुमावत व सितूसिंह सहित अन्य स्टांफ मौजूद रहे ।