उपस्वास्थ्य केंद्र में गांगलास में पोलियो की दवा पिलाई
रायला क्षेत्र के उप स्वास्थ्य केन्द्र गांगलास में 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियों की दवा पिलाई गई दो बूंद हर बार पोलियो रहे बेकरार में बच्चों को युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में भीलवाड़ा जिला युवा अधिकारी सुमित यादव के निर्देशानुसार आज स्वामी विवेकानंद युवा संस्थान गांगलास के सहयोग से पोलियों की दवा पिलाई गई।
स्वामी विवेकानंद युवा संस्थान अध्यक्ष शिवराज शर्मा ने बताया कि रविवार को पोलियों दिवस बच्चों को उप स्वास्थ्य केन्द्र गांगलास पर पोलियों की दवा पिलाई गई। तथा यह अभियान 8 दिसंबर से 10 दिसंबर तीन दिन चलेगा
उप स्वास्थ्य केंद्र एएनएम आयशा रंगरेज ने बताया कि पहले दिन उप स्वास्थ्य केंद्र पर पोलियो की दवा पिलाई जाती है उसके बाद 2 दिन घर-घर में पोलियो की दवा पिलाई जाएगी
इस मौके पर आसींद ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सुरेश चंद चौधरी, स्वामी विवेकानंद युवा संस्थान अध्यक्ष शिवराज शर्मा संरक्षक मनीष कुमार सुवालका, एएनएम आयशा रंगरेज, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इंदिरा देवी, आशा सहयोगिनी सीमा गर्ग, गोपाल नेगाडीं, घनश्याम वैष्णव शिवराज गुर्जर सहित युवा उपस्थित थे।