एकादशी को गीता जयंती के साथ मातृभाषा गौरव जागरण सप्ताह का उद्घाटन
मां, मातृभूमि और मातृभाषा का कोई विकल्प नहीं हो सकता - चौधरी
विद्या भारती विद्यालय एवं आदर्श शिक्षा संस्थान पाली द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक फालना के संस्था प्रधान मनोहर रावल ने बताया कि एकादशी के दिन गीता जयंती के साथ मातृभाषा गौरव जागरण सप्ताह का शुभारंभ महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम उच्च माध्यमिक खुडाला फालना के प्रधानाचार्य दलपत चौधरी, आदर्श शिक्षा संस्थान बाली के जिला सचिव सुरेश कुमार मालवीय ने मां भारती, ओम व मां शारदा की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
चौधरी ने बताया कि मातृभाषा का शाब्दिक अर्थ ‘माता की भाषा’ मातृ भाषा एक ऐसी भाषा है जिसे एक व्यक्ति ने जन्म या शैशवावस्था में से सिखा ओर धाराप्रवाह बोलता है साथ हीमातृभाषा बालक के समग्र व्यक्तित्व विकास में सहायक होती है। जिला सचिव सुरेश मालवीय ने मातृभाषा गौरव जागरण सप्ताह के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर विद्या मंदिर के सभी भैया बहिन सहित आचार्य बंधु भगिनी उपस्थित रहे।