Short News
कंवलियास में आचार्य निपुणरत्नसुरीश्वर जी का मंगल प्रवेश 19 नवंबर को
- कंवलियास
गौतम सुराणा कंवलियास
मेवाड़ देशोद्वारक 400 तेलों के तपस्वी स्व आचार्य जितेंद्र सुरेश्वर जी महाराज साहब के कृपा पात्र शिष्य सरलमना वात्सल्य्मुर्ती तपस्वी आचार्य भगवान (कंवलियास जैन मंदिर का जीर्णोद्वार करवाने वाले )आचार्य भगवान् निपुण रत्न सुरिश्वर जी मारासा आदि ठाना एवम साध्वी जी मारासा बिजयनगर से चातुर्मास संपन कर गुलाबपुरा रूपाहेली क्षेत्रों से विचरण करते हुए 19 वर्ष बाद दिनांक 19 नवंबर 2024 मंगलवार को प्रात 7:15 बजे कंवलियास में एकदिवसीय प्रवास पर मंगल प्रवेश करेंगे जहां सभी समाजजन तेजाजी चौक से जैन मंदिर तक गाजे बाजे के साथ आचार्य की अगुवानी करेंगे.