Short News
कंवलियास में पोषण मेले का आयोजन
गौतम कुमार सुराणा कंवलियास
कंवलियास महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण अभियान के अंतर्गत सेक्टर स्तरीय पोषण मेले का आयोजन किया गया ।
जिसके अंतर्गत बाल विकास परियोजना अधिकारी चैन सोनवाल द्वारा पोषण अभियान के अंतर्गत किए जाने वाली गतिविधियों की जानकारी दी गई अभियान में व्यंजन प्रदर्शनी लगाई गई जिसका अवलोकन उपस्थित संभागियों द्वारा किया गया।
सामुदायिक उत्सव कार्यक्रम में गोद भराई अन्नप्राशन करवाया गया महिलाओं की कुर्सी रेस करवाई प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में उत्कृष्ट कार्य करने वाली कार्यकर्ताओं को पुरस्कृत किया गया व्यंजन प्रदर्शनी में भाग लेने वाली सभी कार्यकर्ताओं को सांत्वना पुरस्कार दिया गया कार्यक्रम में राजिविका सीएम रिंकू शर्मा आरपी आरपी रेखा रावत डीएम् रामप्रसाद शर्मा डीपीएम धर्मीचंद खटीक अध्यापिका उर्मिला मैडम आशा गर्ग पूनम सुखवाल हुरडा सेक्टर की समस्त कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
Well I definitely liked reading it. This tip provided by you is very constructive for accurate planning.