Short News
कंवलियास में लोक देवता वीर तेजाजी महाराज के मेले में उमड़े हजारों लोग
गौतम कुमार सुराणा कंवलियास
ग्राम पंचायत कंवलियास में आज वीर तेजाजी महाराज का भव्य मेला भरा गया।
जिसमें आसपास के सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मेले का लुफ्त उठाने पहुंचे और तेजाजी महाराज के स्थानक पर धोक लगाई आज मेले में अलगोचा मस्क बैंड और युवाओं द्वारा ढोल पर लठ नृत्य आकर्षण कां केंद्र रही इससे पूर्व रात्रि में तेजाजी महाराज के स्थानक से गांव में गाजे बाजे के साथ नाचते गाते तेजाजी महाराज की ज्योत निकाली जिसमे हजारो की संख्या में ग्रामीणों ने दर्शन किए कंवलियास मेला क्षेत्र का प्रसिद्ध मेला है जिसमे जिले भर से लोग मेले का लुफ्त उठाने आते है
Real wonderful info can be found on web blog. “The absence of flaw in beauty is itself a flaw.” by Havelock Ellis.