Short News
कंवलियास में हुआ पाबुजी महाराज का चमत्कार श्रदा और आस्था का उमड़ा सेलाब
पाबुजी के आदेशानुसार बताई गयी जगह पर निकली शिवलिंग प्रतिमा और ज्योतिर्लिंग
गौतम सुराणा कंवलियास
कंवलियास में आज एक अदभुत घटना घटित हुई यदि धरती से शिवलिंग मिलने की खबर आ जाए तो इसे कैसे चमत्कार से कम नहीं माना जाएगा जिसमे गाव में स्थित पाबूजी के आदेश पर खुदाई करने पर जमीन से शिवलिंग प्रतिमा निकली.
दरअसल दशहरे के दिन पाबुजी महाराज के नेजे में पाबुजी की छाया में ग्रामवासियों को यह बताया गया की 15 अक्टूबर को वांछित स्थान पर शिवलिंग प्रतिमा निकलेगी.
आज इस अवसर पर पूरे ग्राम वासियों की मौजूदगी में डीजे के साथ पूजा पाठ के साथ तय समय पर ग्रामवासियों द्वारा शुभ मुहूर्त में पाबूजी महाराज के भाव निर्देशानुसार बताई गई जगह पर जेसीबी के द्वारा खुदाई प्रारंभ की गई जहा पर खुदाई में शिवलिंग निकलते ही वहा मोजूद सेकड़ो की संख्या में मोजूद लोगो ने जय कारों के साथ शिव अभिषेक किया और पूजा अर्चना की उसके बाद ग्राम वासियों द्वारा ढोलबाजों के साथ पूरे गांव में शिवलिंग और परिवार के दर्शन करवाए शिवलिंग निकलने की खबर फैलते ही आसपास के गांव से सैकड़ो की संख्या में लोग दर्शन करने कंवलियास पहुंचने लगे