शाहपुरा न्यूजShort News

कदमा में बलाई समाज की ओर से छात्रावास व विकास हेतु शाहपुरा जिला कमेटी का गठन

परमेश्वर कुमार दमामी
रिपोर्टर

परमेश्वर कुमार दमामी, संवाददाता - बनेड़ा

mailcallvissit

शाहपुरा जिला क्षैत्र के कदमा महादेव स्थित बाबा रामदेव मंदिर प्रांगण में JBR ग्रुप व छात्रावास की मीटिंग संपन्न हुई। जिसमें सरक्षक गोवर्धन बुनकर व बलाई समाज छात्रावास के अध्यक्ष देवी लाल देवरी के सानिध्य में शाहपुरा jbr ग्रुप कमेटी का गठन हुआं।

जिसमें जिलाध्यक्ष पद के लिए रामरतन डाबला, कोषाध्यक्ष जगदीश बलाई मेघरास, महामंत्री प्रहलाद मेघवंशी काशीराम खेड़ा, सचिव गोपाल बलाई कादी सहना, उपाध्यक्ष कालू बलाई आमली बंगला, सांवर मुंशी, शिवराज बलाई सारांश, सोशल मीडिया प्रभारी देवराज रायपुर, देवराज प्रतापपुरा, महासचिव हरीश बल्दरखा, संगठन मंत्री देवराज बलाई प्रतापपुरा को बनाया गया।

कोटडी jbr ब्लॉकध्यक्ष देव सालवी पपलाज व बनेड़ा तहसील अध्यक्ष पद हेतु राजकुमार बलाई भटेडा को मनोनीत किया गया।

Advertising for Advertise Space

इस कमेटी के गठन के समय जमना लाल बल्दरखा, नानूराम फुलिया खुर्द, रामेश्वर लाल देवरी, भोजाराम काशीराम खेड़ा, ब्रह्मा प्रतापपुरा, गंगाराम प्रतापपुरा, कैलाश मुंशी, श्रवण लाल लसाडिया बलाई समाज के वरिष्ठ पंच पटेल व युवा साथी सम्मिलित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button