कपड़ा व्यापारी के घर से 50 तोला सोना, दो किलो चांदी के जेवरात व 10 लाख नगद चोरी की वारदात का खुलासा
चित्तौड़गढ़| भदेसर कस्बे में गत 06 फरवरी को कपड़ा व्यापारी के घर से हुई 50 तोला सोने के जेवरात, 2 किलो चांदी के जेवरात एवं 10 लाख नगद चोरी की वारदात का जिले की साइबर सेल ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जिला साईबर सेल ने किया खुलासा, 44 तोला सोने के जेवरात व दो
किलो चांदी के जेवरात व 5 लाख नगदी बरामद, वारदात में प्रयुक्त
मोटरसाईकिल जप्त
भदेसर थाना पुलिस ने साइबर सेल की मदद से गिरफ्तार आरोपियों से वारदात में चोरी हुए 44 तोला सोने के जेवरात व दो किलो चांदी के जेवरात व 5 लाख नगदी बरामद कर वारदात में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को जप्त किया है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि 06 फरवरी को कपड़ा व्यापारी भदेसर निवासी संजय कुमार पुत्र राजमल जैन अपने परिवार सहित उदयपुर शादी सामारोह में गये हुए थे। पीछे से अज्ञात चोर उनके घर मे घुस कमरे की आलमारी में रखी सोने चांदी की रकमे कुल वजनी 50 तोला सोना व डेढ किलो चांदी एवं दस लाख रूपये नगद चुरा कर ले गये। जिस पर थाना भदेसर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ नकबजनी का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान एएसआई गोविन्द सिंह के जिम्मे किया गया।
घटना की गम्भीरता के मद्देनजर जिला साईबर सेल व थाना भदेसर व कोतवाली निम्बाहेडा के एएसआई सुरज कुमार को मामले का जल्द खुलासा एंव प्रकरण मे वांछित आरोपियों की तलाश कर निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। एएसपी बुगलाल मीना डीएसपी भदेसर राजेश टेलर के निर्देशन में जिला साईबर सैल चितौडगढ व पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आस पास के सी.सी.टी.वी. फुटेज चैक किये गये एवं साईबर टीम चित्तौडगढ द्वारा घटना स्थल निरीक्षण कर तकनिकी रूप से विश्लेषण कर घटना मे शामिल आरोपियों को नामजद किया व दोनो शातिर बदमाशो को डिटेन कर गहन मनोवैज्ञानिक तरिके से पुछताछ की तो उक्त वारदात करना बताया।
घटना में शामिल दोनों आरोपियों नई आबादी कन्नौज थाना भदेसर जिला चितौडगढ निवासी 22 वर्षीय सुरेन्द्र सिंह पुत्र इन्द्र सिंह राजपुत व 20 वर्षीय दिनेश पुत्र रतनलाल रेगर को गिरफ्तार कर आरोपियों से चोरी किया गया माल 44 तोला सोने के जेवरात , दो किलो चांदी के जेवरात एंव कुल 5 लाख रूपये नगद बरामद किये गये। वहीं घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल को भी जब्त किया है।
आरोपियों से मामले में अनुसंधान व पुछताछ जारी है, जिनसे और भी चोरी की वारदातों का खुलासे के प्रयास जारी है। उक्त टीम द्वारा 7 दिनों के अन्दर भरसक प्रयास कर मकान के अन्दर चोरी की बडी वारदात का खुलासा किया है.
यह भी पढ़े द वेलिंगटन इंग्लिश एकेडमी के वार्षिकोत्सव का आयोजन रांकावत रिसोर्ट सादड़ी में सम्पन्न
पुलिस के अनुसार आरोपियों द्वारा करीब 3 माह पूर्व वारदात करने का प्लान कर कपड़ा व्यापारी के उसके परिवार के साथ शादी में जाने पर मकान के पीछे पेडो के सहारे चढकर मकान के उपर गेट का ताला तोड कर वारदात को अंजाम दिया।
घटना का खुलासा करने वाली टीमः-
एएसआई गोविन्द सिंह थाना भदेसर, एएसआई सूरज कुमार थाना कोतवाली निम्बाहेडा, थाना भदेसर के हैडकानि. रामनारायण, मिश्रीलाल, कानि. नरेश कुमार, गोपाल, सरदार सिंह, पंकज, साइबर सेल चित्तौड़गढ़ के राजकुमार सोनी, कानि. रामावतार (विशेष भूमिका), प्रवीण कुमार, गणपत, कमलेश, रामनरेश व कमलेश।
विशेषः- उक्त प्रकरण को ट्रैस आउट करने मे जिला साईबर सैल चित्तौडगढ टीम की विशेष भूमिका रही।
Super-Duper website! I am loving it!! Will be back later to read some more. I am bookmarking your feeds also.