कब्रिस्तान की जमीन विवाद प्रबुद्ध पंचों द्वारा सुलझाया गया
- टुण्डी
कल रविवार को अल्पसंख्यक समाज के द्वारा दक्षिणी टुण्डी के राजाभीठा पंचायत के अगलीबाद कब्रिस्तान का भूमि विवाद तथा करमाटांड से रास्ते को लेकर चली आ रही विवाद प्रबुद्ध पंचों के द्वारा सुलझा लिया गया।
प्राप्त समाचार के अनुसार झामुमो नेता बाबा मनीर मस्तान और अगलीबाद के लोगों के बीच कई वर्षों से कब्रिस्तान की जमीन विवाद चल रहा था जिसमें टुण्डी एवं सिन्दरी विधानसभा क्षेत्र के प्रबुद्ध अल्पसंख्यक समुदाय के बुद्धिजीवियों ने करमाटांड एवं अगलीबाद के ग्रामीणों के साथ विवादित जमीन पर ही बैठक आयोजित कर मामले का पटाक्षेप कर लिया गया।
अल्पसंख्यक समाज ने अपने फैसले का इज़हार करते हुए कहा कि कुल जमीन का एक हिस्सा एक कब्रिस्तान आने जाने के लिए तथा दो हिस्सा झामुमो नेता बाबा मनीर मस्तान और उनके परिवार वालों के पास ही रहेगा। बैठक में मुख्य रूप से अल्पसंख्यक समाज के ऐनुल अंसारी, अबुल अंसारी, एजाज़ अंसारी, कदैंया मुखिया अजीमुद्दीन अंसारी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता इनायत कलीम, डॉ अनवर, ज़लील अंसारी समेत बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समाज के प्रबुद्ध पंच उपस्थित थे।