कांग्रेस प्रत्याशी जाखड़ ने संभाली बाली विधानसभा की कमान,परिवर्तन की ओर रुझान
विधानसभा चुनाव2023:डीके देवासी कोठार
बाली विधानसभा में कांग्रेस के प्रत्याशी बद्रीराम जाखड़ के समर्थक जनसभा जनसम्पर्क में लोगो से मिलकर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कर पुष्पेंद्र सिंह राणावत का दुर्ग भेदने की पुरजोर कोशिश कर रहे है.
वीडियो में देखिये कांग्रेस प्रत्याशी जाखड़ ने अपने प्रचार के दौरान क्या कहा
बाली विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बद्रीराम जाखड़ को कोठार गांव में चुनाव प्रचार के दौरान खजूर से तोला गया. कांग्रेस उम्मीदवार जाखड़ उपखण्ड बाली क्षेत्र के कोठार सेवाड़ी, बीजापुर, भाटूंद, दूदनी कोठार, भन्दर, सहित कई क्षेत्रों में विधानसभा के पच्चीस सालो से विधायक रहे पुष्पेन्द्र सिंह से हिसाब मांग रहे है. इस दौरान रतन जनवा चौधरी, चन्दनसिंह बारवा, प्रेमाराम देवासी, कमल किशोर देवासी, कपुराराम देवासी, भोमाराम देवासी, थानाराम देवासी सहित लोग मौजूद थे.
बाली विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बद्रीराम जाखड़ के चुनाव प्रचार का अनोखा अंदाज देखने को मिला है जिन्होने जब वहा पर वोट मांगने आए तो हर कोई दंग रह गया जनसंपर्क करते कांग्रेस उम्मीदवार बद्रीराम जाखड़ इस साल के अंत में 25 तारिक को होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी पूरी ताकत झोंकने रही है कांग्रेस के बाद दूसरे रूप में दल के रूप के मजबूत पैठ बनाने की है.
कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के साथ चुनाव जनसम्पर्क जागरूक विकास लिए जगहों जगहों पर उमड़े लोग जूनून के साथ बाली विधानसभा में परिवर्तन बदला लेकर हि रहेगा बाली मे हॉस्पिटल शिक्षा, रोजगार, रिक्को रोजगार, विकास, के नाम की चीज नही बाली विधानसभाओं में युवाओं बड़े बेरोजगर लोग बताते चले कि विधानसभा चुनाव में भी पूरी ताकत झोंकने जा रहे है.
कांग्रेस पार्टी व भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बाद दूसरे दल के रूप के मजबूत पैठ बनाने की कोशिश कर रहे है बाली विधानसभा कांग्रेस उम्मीदवार बद्रीराम जाखड़ ने बीजेपी- को जमकर घेरा है लोकप्रिय कद्दावर किसान नेता भामाशाह बाली विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी श्री बद्रीराम जाखड़ आज दिनांक कोठार मै सभा को संबोधित करेंगे जाखड़ मजबूती प्रदान करेंगे बाली विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी बद्रीराम जाखड़ के समर्थन में जन आशीर्वाद.
बाली में ओबीसी और एससी एसटी के वोटो से मालामाल हुए ठाकुर लोग अबकी बार ओबीसी की बारी आने दो बद्रीराम जाखड़ को बाली में 25 साल के बाद ओबीसी की अच्छी भागीदारी जाग उठो ओबीसी एससी और एसटी भाईयो सभी जागरूक हो युवाओ को मेरी अपील है कि इस बार हमें बाली विधानसभा से उम्मीदवार बद्रीराम जाखड़ के पक्ष में पुरजोर कोशिश करनी है ST, SC, OBC, देवासी समाज अब इन दोंगले ठेकेदारों के भरोसे नहीं जो समाज को अब गुमराह करते आये हैं ( रबारी) समाज जागने का समय आया है जागो जागो युवाओ अपने जमीर को जगाओ ने वहां उपस्थित जनता जनार्दन से कांग्रेस के पक्ष में भारी मतदान करने की अपील की.