काकादेव की रानीगंज हरी गर्ल्स हॉस्टल के पास बाबा श्याम का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया
कानपुर के काकादेव रानीगंज हरी गर्ल्स हॉस्टल के पास श्याम महोत्सव का कार्यक्रम आयोजक अंजली सिंह द्वारा अध्यक्ष अर्जुन दिक्षित जी द्वारा किया गया .
जिस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में यूट्यूब वाले बाबा अंशु मौर्य शामिल रहे अनिल कैलाश जागरण पार्टी द्वारा सुंदर-सुंदर भजनों से कार्यक्रम में जान लगा दी गई वहीं दूसरी तरफ यीशु तिलकधारी की सुंदर झांकियां ने जनता का मोह लिया अमन तूफानी अंकित शिव नटराज की शिव झांकी और बाबा हनुमान जी की झांकियां ने पब्लिक को झूमने पर मजबूर कर दिया .
वही मुख्य अतिथि के साथ और भी कई लोग मौजूद रहे वैभव सिंह मौजूद रहे प्रशांत मौजूद रहे वाई-फाई टेक्निकल भाई मौजूद रहे इलाहाबाद से आए एडवोकेट नरेंद्र गिरी जी इस कार्यक्रम में शामिल हुए एडवोकेट शुभम भट्ट मौजूद रहे फतेहपुर की हस्ती काजल किरण प्रधान जी भी इस कार्यक्रम में मौजूद रही जिन्होंने बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया और सबको एक प्रेरणा दी झांकियां देख कर लोग नाच उठे और दरबार में बाबा की जय जयकार होने लगी