News

कामधेनु सेना के प्रदेश प्रभारी ने रायपुर तहसील की गौशालाओ की समस्या पर विचार विमर्श किया

राजुदास वैष्णव झुंठा
जिला संवाददाता - ब्यावर

रायपुर मारवाड़ ब्यावर...

अध्यक्ष - कामधेनु गौ सेवा विकास समिति झुंठा
उपाध्यक्ष - रायपुर ब्लॉक पत्रकार संघ ब्यावर
जिला प्रवक्ता - कामधेनु सेना ब्यावर 

fbtwittercall

बर मारवाड़ / रायपुर मारवाड़ 

झुंठा ब्यावर / रायपुर – देश के सबसे बड़े जीव हितार्थ संगठन कामधेनु सेना के राजस्थान प्रदेश प्रभारी मनोहर भड़ियासर ने ग्रीष्मकालीन समय को देखते हुए

रायपुर क्षेत्र की गौशालाओं से दूरभाष पर प्राप्त सूचनाओं के आधार पर गौशालाओं का दौरा कर गौशाला , नंदीशाला संचालकों से व्यवस्थाएं जानी व व्यवस्था में आ रही समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा कर उचित समाधान के लिए विचार विमर्श किया ,मौके पर ही पशुपालन विभाग के अधिकारियों से वार्ता करके समस्याओं पर सकारात्मक सहयोग के लिए निवेदन किया। प्रदेश प्रभारी ने ब्यावर जिला कामधेनु सेना टीम के साथ एक दर्जन गौशालाओं का दौरा किया

जिसमें मुख्यतः पहाड़ी क्षेत्र में निर्मित गौशालाओं में जहां पर चारे की व्यवस्था , मुख्यत जमीन की समतलीकरण समस्याओं के बारे में जाना , राज्य सरकार द्वारा अनुदान प्राप्ति को लेकर आ रही समस्याओं को लेकर यथासंभव मदद कर , कागजी कार्यवाही व संचालन के लिए व्यवस्था किस प्रकार रखी जाए,अभिलेख संधारण को लेकर चर्चा की । कामधेनु सेना के प्रदेश प्रभारी मनोहर भड़ियासर ने पहाड़ी क्षेत्र में होने के बावजूद गौशाला संचालन समिति द्वारा गायों के लिए व्यवस्थाओं के लिए किए जा रहे प्रयास की सराहना करते हुए गौशाला संचालकों का मनोबल बढ़ाया। सराधना ग्राम पंचायत के कालाकोट ग्राम में लिखित अनुबंध के बाबजूद दानपात्र वाहन चालक के रूप नियुक्त व्यक्ति द्वारा राशि के गबन को लेकर उक्त व्यक्ति को आगामी 20 दिनों में गोशाला का धन सौंपने के लिए दूरभाष पर पाबंद किया। साथ ही ब्यावर जिला अध्यक्ष गौभक्त रतनलाल बागड़ी द्वारा संचालित पर बर- ब्यावर हाईवे पर महादेव नदीशाला में टीनशेड निर्माण कार्यों के बारे में विस्तार से रतनलाल बागड़ी से चर्चा की ।

प्रदेश प्रभारी मनोहर भड़ियासर व टीम सदस्य पपूराम कुमावत,दयालनाथ योगी,मुकेश पालड़िया ,मुकेश सैनी का महादेव नंदीशाला अध्यक्ष रतनलाल बागड़ी, ब्यावर जिला महासचिव त्रिलोक देवासी की तरफ से साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया। इस मौके पर ब्यावर जिला कार्यकरिणी टीम मौजूद रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button