केबिनेट मंत्री कुमावत पहुंचे ओडवाडा गांव , ग्रामीणों को मुख्यमंत्री से हर संभव मदद का दिलाया भरोसा
सुमेरपुर । माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय की खंडपीठ द्वारा करीब तीन वर्ष पूर्व ओरण/गोचर पर अतिक्रमण को हटाने संबंधी दिए गए निर्णय की पालना में जालोर जिला प्रशासन द्वारा ग्राम ओडवाडा में की गई कार्रवाई को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मार्गदर्शन में तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया । जिसको लेकर शुक्रवार को मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार ग्राम ओडवाडा में ग्राउंड जीरो पर जाकर प्रशासन द्वारा गांव की चार दिवारी पर की गई कार्रवाई का जायजा लिया और ग्रामीणों से मुलाकात की । इस पूरे प्रकरण में प्रदेश सरकार उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ी है इसके लिए उनको आश्वत किया गया । साथ ही उन्हें अवगत कराया कि माननीय न्यायालय के निर्णय को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में अधिकारियों के साथ उच्च स्तर पर समीक्षा की जाएगी व जनहित में इसका समाधान भी निकाला जाएगा ।
इस मौके पर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री ओटाराम देवासी, आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित व भाजपा प्रदेश मंत्री सांवलाराम देवासी मौजूद रहे।