शाहपुरा न्यूजShort News

केसर खां के इंतकाल होने के 8 वें दिन उनकी स्मृति में मदरसा का कराया शिलान्यास

शाहपुरा में केसर खां कायमखानी के इंतकाल होने के 8 दिन बाद ही उनके परिवार ने उनकी अंतिम इच्छा के अनुरूप उनका 1600 वर्गफीट का भूखंड शाहपुरा में मदरसा कमेटी को दान कर दिया।


इस पर केसर खां कायमखानी व उनकी पत्नी हाजरा बानू की स्मृति में मदरसा निर्माण का कार्य भी हाथों हाथ प्रारंभ करा दिया गया।


मौलाना निसार ने कुरान की तिलावत कर मदरसा का शिलान्यास कराया। इस दौरान कैसरखां कायमखानी के परिवार जनों के अलावा कायमखानी समाज के सदस्य व मदरसा कमेटी के मंबर मौजूद रहे। इस मौके पर हाजी चांद खां दरयाखानी, पूर्व कृषि अधिकारी फिरोज खां, हाजी मुमताज खां, मदरसा कमेटी के अध्यक्ष मुमताज खां दुलेखानी, शब्बीर आजाद, शौकत खां हुसैनखानी, हबीब खां दौलतखानी, मुकारब खां बेसकलाई, हबीब खां दौलतखानी, चिराग खां, लादू खां, मुश्ताक खां दरियाखानी, अब्दूल गफार काजी, शेरू खां, परिवार के अत्तू खां कायमखानी, इब्राहिम, तोसिफ, शेखु खां मौजूद रहे।

Advertising for Advertise Space

इस मौके पर कायमखानी समाज के नौजवानों ने मदरसा निर्माण के लिए अपनी ओर से निर्माण सामग्री उपलबध कराने की घोषणा करते हुए मौके पर हाथों हाथ सामग्री भी उपलब्ध करा दी।

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button