Short News

कोठार गांव में देवासी व राजपूत का समुद्र मंथन 15 रविवार को भजन संध्या 16 सितम्बर सोमवार को सुबह 5 बजे तालाब पूजन मूहर्त समय


उपखण्ड बाली क्षेत्र देवासी महिलाओं ने गाए पारंपरिक समुद्र मंथन के गीत।


पाली जिले बाली उपखंड के कोठार गांव में सोमवार को तालाब में पूजा अर्चना सोमवार को 16 सितंबर सुबह 5 से 9 बजे तक समुंद्र मंथन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा इस कार्यक्रम को लेकर 15 को रविवार भजन कीर्तन सोमवार सुबह 5 बजे कोठार गांव में आज तालाब की वेवस्था का जायजा लिया गया सोमवार को तालाब में भूमि पूजन कर पूजा अर्चना तालाब में विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया जाएगा न्यूज रिपोर्ट डीके देवासी बताया गया कि इस अवसर पर गांव की देवासी समाज की महिलाएं और मौजिज लोग मौजूद रहेंगे ।

तालाब भूमि पूजन के दौरान महिलाओं समुद्र मंथन के गीत जुलूस शुभ वेला में महिलाओं तालाब कोठार गांव में आगामी 15 को भजन कीर्तन सोमवार को 16 सितंबर को सुबह 5 बजे तक आयोजित होगा समुंद्र मंथन कार्यक्रम के दौरान गांव को सजाया जाएगा और देवासी समाज के लिए तालाब में जगह तय की गई है, जहां सभी समाज की महिलाओं के लिए विधि विधान के साथ समुद्र मंथन कार्यक्रम संपन्न करवाया जाएगा इस मौके बड़ी संख्या में गांव के लोगों के साथ सगे संबंधी और आसपास के गांवों के मौजिज लोग मौजूद रहेंगे समुंद्र मंथन के दौरान पारंपरिक वेशभूषा में सजी-धजी महिलाएं, ढोल की थाप व थाली की झनकार पर नृत्य करते ग्रामीण तालाब पर पहुंचेंगे इस दौरान भाई-बहन एक-दूसरे को पानी पिलाएंगे भाई बहनों को चुंदड़ी ओढ़ाने की रस्म अदा करेंगे इस अवसर पर देवासी समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।

Khushal Luniya

Khushal Luniya is a young kid who has learned HTML, CSS in Computer Programming and is now learning JavaScript, Python. He is also a Graphic Designer. He is playing his role by being appointed as a Desk Editor in Luniya Times News Media Website.

One Comment

  1. Its like you read my mind! You appear to know so much about this, like you wrote the book in it or something. I think that you could do with a few pics to drive the message home a bit, but instead of that, this is great blog. A great read. I will definitely be back.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
15:54