कोठार गांव में महाशिवरात्रि पर होंगे कई तरह के धार्मिक आयोजन
कोठार गांव बलकेश्वर महादेव मंदिर महाशिवरात्रि व मोतीजी महाराज आज भक्ति भजन संध्या प्रसादी खीर व ठंडाई
- रिपोर्ट डीके देवासी कोठार
उपखण्ड बाली क्षेत्र में कोठार गांव में बलकेश्वर महादेव मंदिर महाशिवरात्रि कार्यक्रम महादेव मंदिर में व मोतीजी महाराज धुणी आज भक्ति संध्या खीर ठंडाई प्रसादी है कोठार नगरी धन्य धरा में पग-पग पर शिव मंदिरों में होना इस बात की ओर संकेत करता है कि पुराने समय में यह गांव शिव संप्रदाय से जुड़े हुए संत योगियों मात्माओ का तप स्थल रहा है.
इसी क्रम कोठार गांव में विराजित बलकेश्वर महादेव मंदिर स्थल पर देवासी समाज के भामाशाह युवाओं द्वारा आयोजित है प्रति हर वर्ष की भांति महाशिवरात्रि महोत्सव 8 मार्च 2024 शुक्रवार सुबह से रात्री 8ः00 बजे से एक शाम बलकेश्वर महादेवजी के नाम विशाल व भव्य भजन संध्या भामाशाह के ग्रुप युवाओं के सहयोग से आयोजित हो रहा है विशाल भजन संध्या व महाशिवरात्रि महोत्सव को सफल व ऐतिहासिक बनाने की तैयारी में बलकेश्वर महादेव मंदिर व मोतीजी महाराज धुणी में महोत्सव के आयोजन में सभी देवासी समाज बंधु एवं समस्त ग्रामवासी सादर आमंत्रित है.