Short News
कोठार ग्राम पंचायत ने 40 वर्षो का अतिक्रमण हटवा रास्ता खुलवाया, ग्रामीणों में खुशी की लहर
कोठार गांव में पंचायत ने 40 वर्षो से अतिक्रमण किया हुआ था रास्ता खुलवाया रास्ते में खारी नदी पुलिया बनाया रास्ते में अतिक्रमण सभी हटाया रास्ता सार्वजनिक ग्रामीणों में खुशी की लहर
डीके देवासी कोठार
खसरा नंबर 998/749 व 809, मेसे रास्ते को खोला गया कोठार गांव से रास्ता मोबोना जाने वाला रास्ता से अतिक्रमण हटाया गया ग्राम कोठार की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को पंचायत ने हटाया न्यूज़ रिपोर्ट डीके देवासी बताते हुए की सीमांकन कर रास्ते हुए सुरक्षा सुनिश्चित की जेसीबी से चारों ओर पोल नींव खुदाई का कार्य शुरू कराया गया, जिससे भविष्य में अतिक्रमण की संभावनाएं समाप्त नहीं होगा ग्रामीणों को पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि यह भविष्य मे सबसे ज्यादा अच्छा कार्य गांव में हुआ विकास के लिए महत्वपूर्ण है ग्रामीणों ने इसे पंचायत प्रशासन की सक्रियता और जनहित के प्रति समर्पण का बड़ा उदाहरण बताया