Short News
कोठार में एसडीएमसी की बैठक आयोजित कर समारोह पूर्वक 29 बालिकाओं को निःशुल्क साईकिल वितरण
उपखण्ड बाली क्षेत्र के निकटवर्ती कोठार गांव में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कोठार में सरपंच भीकी देवी के मुख्य आतिथ्य, प्रधानाचार्य सांकलाराम मारु की अध्यक्षता, पूर्व सरपंच थानाराम प्रजापत, पूर्व उपसरपंच चन्द्र सिंह चौहान, वार्ड पंच सरोज कंवर, भामाशाह जगतसिंह चौहान, दिनेशसिंह चौहान के विशिष्ट आतिथ्य में एसडीएमसी बैठक आयोजित कर समारोह पूर्वक 29 बालिकाओं को निःशुल्क साईकिल का वितरण किया गया.
न्यूज रिपोर्ट डीके देवासी जानकारी देते हुए इस अवसर पर संस्था प्रधान श्री सांकलाराम मारु ने विद्यालय विकास, विद्यालय भवन विस्तार व विद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में जानकारी दी पूर्व सरपंच थानाराम प्रजापत ने भवन विस्तार हेतु भूमि चयन तथा विद्यालय परिवार द्वारा भौतिक विकास व शैक्षिक गुणवत्ता को बनाए रखने हेतु किये जा रहे प्रयासों की सराहना की इस अवसर पर मांगीलाल प्रजापत, निंबाराम देवासी, मोहनलाल मेगवाल, उम्मेदसिंह चौहान व विद्यालय परिवार सहित काफी लोग मौजूद रहे.