टुंडी न्यूजShort News
कोल्हर मोड़ स्थित हीरो शोरूम के पास टाटा सूमो गोल्ड दुर्घटनाग्रस्त सभी सवार लोग धनबाद हुए रवाना
टुण्डी के कोल्हर मोड़ स्थित हीरो शोरूम के पास गिरिडीह से शादी समारोह से वापस लौट रहे टाटा सूमो गोल्ड बिजली के खंभें से टकराया गाड़ी में सवार सभी लोगों को मामूली चोटें लगने का समाचार प्राप्त हुआ है।
प्राप्त समाचार के अनुसार गिरिडीह से शादी समारोह से लौट रहे टाटा सूमो गोल्ड जिसका नंबर JH10BV /6299 कोल्हर मोड़ स्थित हीरो शोरूम के पास आज बुधवार अहले सुबह बिजली खंभे से टकरा कर दुघर्टना ग्रस्त हो गई वाहन में सवार लोगों को सामान्य चोटें आई जो पीछे चल रहे बाराती गाड़ी से धनबाद की और प्रस्थान कर गए इस घटना में आपसी सहमति हावी रही और स्थानीय थाना को बेखबर रखा गया ।