SCHOOLShort News
क्रिसमस पर्व पर संत पॉल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी व मेले का आयोजन,विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर लिया भाग
सीमा परिहार, बाली
क्रिसमस पर्व के अवसर पर निकट के संत पॉल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी व मेले का आयोजन किया। जिसका उद्घाटन फादर एंटोनी डेविडसन ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर फादर एंटोनी डेविडसन ने प्रभु यीशु का संदेश देते हुए बताया कि संसार में ईर्ष्या, द्वेष, घृणा के भाव को मिटा कर संसार में शांति, प्रेम व सद्भावना बनाए रखनी का चाहिए।
शिक्षकों ने बताया कि विज्ञान मेले में विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लेते हुए मानव हृदय व शरीर में रक्त वाहिकाओं का चलना, आधुनिक तकनीकी से खेती, सोलर से विद्युत का कम खर्च, अनुपयोगी सामग्री से उपयोगी वस्तुएं बनाना, देश के वीर महायोद्धाओं की जीवनी, उन्नत खेतीबाड़ी, पशुपालन, चिकित्सा विज्ञान की उन्नति सहित विज्ञान, इतिहास, गणित, हिन्दी, इंग्लिश के सैकड़ों प्रोजेक्ट बनाए। वही पूरे दिन विद्यालय में मेले सा आयोजन रहा।अतिथियों व अभिभावकों ने खूब सराहना की। मेले को सफल बनाने में सभी शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा।
बच्चों व अभिभावकों ने खूब लिया आनंद
मेले में आए बच्चों व अभिभावकों ने राजस्थान की शान ऊंट सवारी, घोडा सवारी, मिकी माउस, जंपिंग, फास्ट फूड व आइसक्रीम के खूब आनंद लिया।