- पाली
श्री समस्त क्षत्रिय घांची समाज महासभा खागंड़ी की मीटिंग रविवार को श्री चारभुजा नाथ मन्दिर खागंड़ी में अध्यक्ष आनन्द सोलंकी की अध्यक्षता में रखी सम्पन्न हुई।
अध्यक्ष आनन्द सोलंकी ने बताया कि मीटिंग में चारभुजा नाथ मन्दिर के सम्पूर्ण परिसर का जीर्णोद्वार करने के लिए नया नक्शा बनाकर समाज बन्धुओं के सामने प्रस्तुत किया गया, जिसे समाज बंधुओं ने पारित कर भवन निर्माण की स्वीकृति दी गई। भवन निर्माण के लिए एक लाख एक हजार एक सौ ग्यारह रूपये देने वाले आजीवन भामाशाह बनाने का निर्णय लिया गया।
कोषाध्यक्ष कन्हैयालाल पंवार ने बताया कि जिर्णोद्धार के लिए 14 भामाशाहों ने अपनी स्वीकृति दी जिसमें हिरा राम सोलंकी खागडी, पुखराज चौधरी सुमेरपुर, मीठालाल बोराणा रूपावास, (जोधपुर) आनन्द सोलंकी पाली, राजाराम परिहारिया कोसेंलाव, कपूराराम परमार सुमेरपुर, चम्पालाल परमार सुमेरपुर, गणेशराम राठौड़ दूजाणा , नाथुराम परमार दूजाणा , मोतीलाल बोराणा सुमेरपुर, गुलाब राम सोलंकी बिसलपुर, घीसुलाल परिहारिया ठाकूरला, भुराराम बोराणा साण्डेराव सुमेरपुर, नरसाराम परमार सुमेरपुर, आदि समाज बंधुओं ने एक लाख ग्यारह हजार एक सो एक रूपये देने की घोषणा की।
साथ ही आगामी रामनवमी को होने वाले मेले के लिए बोलियां भी बोली गई। उपाध्यक्ष थाना राम बाली ने सुझाव दिया की आजकल सोशल मीडिया का जमाना है इसलिए सभी को सूचना व्हॉट्सएप पर ही भेजे । पुराने प्रस्ताव के अनुसार पूर्व कार्यकारणी निरस्त कर मेले के बाद नई कार्य समिति बनाई गई है उस में अनुशासन समिती को अधिकार दिया गया वाट्स एप पर महासभा के प्रति टिका टिप्पणी करने वालो पर से अनुशासनात्मक कार्यवाही करें।
अध्यक्ष आनन्द सोलंकी ने कहा कि सभी समाज बन्धु एक जुट होकर रहें व अन्तिम छोर पर बैठे समाज बन्धु को सहायता, सुझाव, मार्गदर्शन करने का प्रयास करे जिससे महासभा की समाज में भागेदारी बढेगी। मीटिंग मे खिवांदी गांव में हुई दुखद दुर्घटना में सुमेरपुर में दिये गये धरने के दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पीड़ित परिवार को 5 लाख रूपये की सहायता राशि भेजी जिसको मीटिंग के दौरान पीड़ित परिवार को चेक भेंट किया गया ।
इस अवसर पर हनुमान भाटी, बलवंत परिहार, वेनाराम चागंवा, भंवरलाल परमार, पुखराज परिहार, भंवरलाल देवड़ा कूरना, राजाराम परिहारिया थाना राम बाली, घीसुलाल परमार, हिरा राम सोलंकी खांगड़ी, रतनलाल गेहलोत, मिश्रीलाल राठौड़, वकील पिता राम परिहार, राकेश गेहलोत, मादाराम परमार, घेवरचन्द खुनी गुढ़ा, बस्ती राम कोसेलाव भंवरलाल भाटी, बाबु लाल बोराणा, कालुराम पंवार, राजेश परमार, पोकरराम परमार, जितेन्द्र भाटी, सुरेश परमार, नैन मल बोराणा, गणेशराम राठौड़, मोतीलाल बोराणा सुमेरपुर, प्रभुराम मोरडू, किशोर कुमार सुमेरपुर, मुलाराम परमार, भीमराज बोराणा, उदाराम बोराणा, रमेश कोसेलाव, मांगीलाल परमार सुमेरपुर, सहित जिले भर के सैंकडों समाज बन्धु मोजूद रहे।