उत्तर प्रदेशShort News
खाद्य पानी की समस्या को लेकर भाकियू बलराज ने की बैठक
- छिबरामऊ (कन्नौज)
अंकित श्रीवास्तव
सोमवार को भारतीय किसान यूनियन बलराज के जिला अध्यक्ष चौधरी प्रताप सिंह के आवास पर संगठन के पदाधिकारीयों के साथ हुई बैठक में किसानों को आ रही खाद पानी की समस्या को लेकर वार्ता की गई।
बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अवधेश सिंह ने कहा है किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन बलराज सदैव हित में रहा है। वह आगे भी रहेगा। किसानों को लाइन में लगाकर यह सरकार किस से सौतेला व्यवहार कर रही है। उन्होंने कहा भारतीय किसान यूनियन बलराज की तरफ से सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे हटवा कर हम लोग मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को जल्द ही देंगे।
जिला सचिव पंकज सिंह ने अध्यक्ष को ये आश्वासन दिया है कि जो भी निर्धन परिवार के बच्चे हैं। उनको मुफ्त में शिक्षा प्रदान की जाएगी। इस दौरान युवा जिला अध्यक्ष एडवोकेट सुदेश शाक्य, युवा प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर सौरव यादव, ब्लॉक अध्यक्ष सौरिख अजय यादव, कालीचरण, रामबाबू, बाबा यादव, आमिर खान व योगेंद्र कौशल यादव मौजूद रहे।
Bostancı su kaçak tespiti Cihazları çok etkiliydi, kısa sürede su kaçağı tespiti yapabildiler. https://we2chat.net/1731227988461676_10775