Breaking NewsShort News
गणेशगढ़ में पीएमश्री विद्यालय और डूंगरसिंहपुरा में सीएचसी का जिला कलक्टर ने किया औचक निरीक्षण
सीएचसी प्रभारी को दिए रोगियों को समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश
- श्रीगंगानगर, 5 दिसंबर।
जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने गुरुवार सुबह गणेशगढ़ में पीएमश्री विद्यालय और डूंगरसिंहपुरा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने उपलब्ध सुविधाओं और व्यवस्थाओं का अवलोकन करते हुए सीएचसी प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि यहां आने वाले रोगियों को राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप समस्त स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएं।
गणेशगढ़ के पीएमश्री विद्यालय में पहुंचने के बाद जिला कलक्टर ने संस्था परिसर का अवलोकन किया। इसके पश्चात उन्होंने किचन गार्डन, स्मार्ट क्लास रूम, लाइब्रेरी और वोकेशनल लैब का भी अवलोकन किया। कक्षाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों से बातचीत कर उन्होंने उपलब्ध शिक्षा व्यवस्था की जानकारी ली।
इसके पश्चात जिला कलक्टर ने डूंगरसिंहपुरा सीएचसी का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने दवा वितरण केंद्र और ओपीडी का अवलोकन करते हुए सीएचसी प्रभारी से आवश्यक जानकारी ली। प्रभारी द्वारा बताया गया कि सीएचसी में रोगियों को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इस पर जिला कलक्टर ने प्रभारी अधिकारी को निर्देश दिए कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार आने वाले रोगियों को समस्त स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंदर सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।