Short News
गांव में सोनालिका ट्रेक्टर का हुआ स्वागत
देवली कंला
रिपोर्टर राजुदास वैष्णव झुंठा (रायपुर मारवाड़ ब्यावर)
झुंठा ब्यावर – देवली कलां ग्राम पंचायत क्षेत्र में सोनालीका डीआई 42 एच पी 75 सोनालीका ट्रेक्टर के अधिकृत विक्रेता पुजा ट्रैक्टर्स एण्ड मोटर्स बिलाड़ा के संचालक गिरधारी लाल पटेल द्वारा महेंद्र चौहान देवलीकलां ने खरीद कर ग्राम में पहुंचने पर क्षैत्रिय ग्रामीणों ने साफ़ा माला पहनाकर इनका स्वागत कर आभार जताया।
इस अवसर पर धर्मवीर चौहान, सुरेन्द्र गोंड, घनश्याम चौहान,श्रवण पटेल, जगदीश चौहान ठेकेदार, अर्जुन चौहान, दिलीप रेगर, प्रमोद चौहान, टिकमचन्द बालोटिया चण्डावल, लक्की जाटोलिया बलुदा, अविनाश रेगर, सुरेश जाट, विक्रम मेघवाल, कंप्पोटर दिग्विजय चौहान, रमेश जावा विजय राव सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे।