गीता जैन 27 लाख की दही हांडी पर अनेकों कार्यक्रम आयोजित
जेठमल राठौड़ भायंदर / बाली रिपोर्टर
भायंदर मे अंहिसा चोक 60 फिट रोङ पर गीता भरत जैन विधायक की भायंदर मे 27लाख 27 हजार 7सो 27 रू की दही हंङी का आयोजन किया गया जिसमे विशेष आमंत्रित मेहमान अभिनेत्री महिमा चोधरी महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री ऐकनाथ शिदे जी ,तारक मेहता का उलटा चशमा के जेठालाल आदी कही मेहमान ने पधारकर इस दही हंङी मे चार चांद लगा दीये हजारो गोविंदा पंथक आये हजारो भकतो की भीङ देखने को उत्सुक थी चारो ओर भारी भीङ को नियंत्रित करने के लिऐ पुलीस प्रशासन चपे चपे पर बंदोबस्त कर रहा था गीता भरत जैन ने सभी गोविंदा पंथक , सभी भक्तो का आभार व्यक्त किया। श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया।
हर वर्ष की भांति इस अवसर सबसे बड़ा पुरस्कार दिया गया इस अवसर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे दिलीप जोशी जेठालाल तारक मेहता का उल्टा चश्मा, अभिनेत्री महिमा चौधरी कार्यक्रम की शौभा बढाई ।