Short News
गुड़ा जाटान विद्यालय को कंप्यूटर भेट किया
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुड़ा जाटान में प्रधानाचार्य प्रकाश परमार द्वारा कंप्यूटर के सीपीयू की आवश्कता की मांग की।
मांग करने पर आज भामाशाह देवराज जी कपूर चंद जी जैन सादड़ी तथा उनकी धर्मपत्नी निर्मला जी द्वारा गुड़ा जाटान विद्यालय में एक सीपीयू डेल कंपनी का i5 6 जनरेशन विद्यालय को भेट किया ।
विद्यालय परिवार द्वारा इनका माला , साफा,तथा साल पहनाकर स्वागत किया गया।उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों की मदद करने का आश्वासन दिया।विद्यालय में जरूरत सामग्री देने का आश्वासन दिया।