गोडवाड संविधान संशोधन के विरोध में श्री नाकोडा मेवा नगर सभा में उपस्थित 38 में से 29 सदस्य
- मुंबई बाली
गोडवाड संविधान संशोधन के विरोध में श्री नाकोडा मेवा नगर सभा में उपस्थित 38 में से 29 सदस्य ने विरोध पत्र देकर जताया विरोध
दिनांक 09.11.24 श्री नाकोडा जी तीर्थ स्थल सभा में नरेन्द्र परमार, रणवीर गेमावत,रमेश कोठारी के नेतृत्व में 24 सदस्य ने हस्ताक्षर कर गोडवाड संशोधन का विरोध जताया एवं 5 सदस्य जो अपने ही समर्थक अनिल खिमावत, विमल सालेचा, श्रीपाल ढालावत, रिखब चंद जैन, मुकेश मेहता कारणवश टोकन लेकर कार्य से निकल गए। उनको मिलाकर 29 सदस्य का विरोध रहा।
सभा में 24 सदस्य बंधुओ द्वारा हस्ताक्षर युक्त विरोध पत्र दिया गया। गोडवाड से कुल 38 सदस्य बंधुओ का रजिस्ट्रेशन कर टोकन मिला। 24 में गोडवाड से वर्तमान ट्रस्टी ने हस्ताक्षर नहीं किए। सभापति चुनाव में गौतम जैन निर्वाचित हुए। सभा 10.11.24 को शुरू हुई अकस्मात सभापति के बीमार होने से सभा बिना निर्णय के 21.12.24 तक स्थगित की गई।