गोविंदपुर एन एच आई में प्रतिदिन लग रहे भीषण जाम से जनजीवन अस्त-व्यस्त जिला प्रशासन जल्द निर्णय लेने का काम करें – वकील बाउरी
- टुण्डी
धनबाद जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष वकील बाउरी ने प्रभात मंत्र संवाददाता को दिए एक साक्षात्कार के माध्यम से जिला प्रशासन धनबाद से मांग करते हुए कहा है कि आये दिन गोविंदपुर एन एच आई में भीषण जाम लगने से आम लोगों को इन दिनों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है खासकर स्कूली बच्चों एवं एंबुलेंस इस जाम से अधिक प्रभावित हो रहे हैं।
प्राप्त समाचार के अनुसार धनबाद जिले के गोविंदपुर एन एच आई में प्रतिदिन लग रहे भीषण जाम से लोग काफी त्रस्त हैं खासकर स्कूली बच्चे एंबुलेंस तथा प्रतिदिन ड्यूटी जाने वालों को काफी हद तक संकटों से सामना करना पड़ रहा है जिला प्रशासन द्वारा जाम को देखते हुए डिवाइडर हटाया गया है फिर भी प्रतिदिन दो से तीन घंटे भीषण जाम की स्थिति बनी रहती है।
धनबाद जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष वकील बाउरी ने जिला प्रशासन से गोविंदपुर में प्रतिदिन लगने वाला जाम से आमजनों को निजात दिलाने का मांग किया है ताकि हर नागरिक अपने सही समय में अपने गंतव्य स्थान तक सरल रूप से पहुंच सके खासतौर पर शाम को भीषण जाम से जनजीवन काफी अस्त व्यस्त हो जाते हैं एवं बच्चों के लिए इस मार्ग से गुजरना कठिन काम हो गया है इसलिए जिला प्रशासन अविलंब गोविंदपुर एन एच आई में लगने वाला जाम को संज्ञान में लेते हुए इसका निराकरण जनहित को देखते हुए करने का काम करें।