Crime NewsNews

चन्दन की लकड़ियों की तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार, अल्टो कार से एक क्विंटल 15 किलोग्राम चंदन लकड़ी जब्त

  • चित्तौड़गढ़, 29 नवम्बर।

सदर चित्तौड़गढ थाना पुलिस ने चंदन की लकड़ी के अवैध परिवहन के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक अल्टो कार से एक क्विंटल 15 किलोग्राम चन्दन की लकडी जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में वाहन अल्टों कार को भी जब्त किया हैं।


जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि अवैध गतिविधियो पर निगरानी रख उनकी धरपकड़ हेतू जिला पुलिस को निर्देश दिये गये है। इसी क्रम में एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन में डीएसपी चित्तौड़गढ़ विनय चौधरी के सुपरविजन में थानाधिकारी सदर चित्तौडगढ गजेन्द्र सिंह पु.नि. व पुलिस जाब्ता एएसआई हिरालाल, हैड कानि. सुरेन्द्र सिंह, कानि. हेमव्रत सिंह, बलवंत सिंह, डुंगर सिंह, भजन लाल, विनोद कुमार एवं भुपराम विश्नोई द्वारा कोटा उदयपुर हाईवे रोड पर नाकाबन्दी के दौरान कोटा की तरफ से आई एक अल्टों कार के चालक को रोकने का ईशारा किया तो चालक द्वारा कार को नाकाबन्दी से भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए कार के आगे बेरीकेट लगा रोका गया।

Advertising for Advertise Space

अल्टों कार की तलाशी ली गई तो कार की डिग्गी में एक क्विंटल 15 किलोग्राम चंदन की लकडी मिली। उक्त चंदन की लकड़ी व अल्टो कार को जब्त कर आरोपी भीलवाड़ा जिले के मस्जिद मोहल्ला, आसीन्द थाना आसीन्द निवासी 23 वर्षीय मोईनुदीन शेख पुत्र सलीम मोहम्मद शेख व नन्दवाई थाना पारसोली निवासी 27 वर्षीय शाहरुख शेख पुत्र फिरोज शेख को गिरफतार किया जाकर अनुसंधान जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button