Short News
चामुंडेरी मेड़तियान में सरगरा समाज की बैठक में समाज विकास पर की चर्चा, पुष्करराज तीर्थ यात्रियों को मालाएं पहनाकर किया रवाना
सामाजिक एकता ही समाज की मजबूती है : अध्यक्ष चेनाराम
राकेश चौहान, बाली
चामुंडेरी मेड़तियान में सरगरा समाज बाली चौताला की बैठक का आयोजन चौताला अध्यक्ष चेनाराम सेला की अध्यक्षता में किया गया।
जिसमें अध्यक्ष ने कहा कि सामाजिक एकता ही समाज की मजबूती है। सबको मिलकर समाज में एकता को कायम रखना है। वही समाज के विकास पर विभिन्न चर्चाएं की। इस मौके पर समाज सेवी गमाराम की स्मृति में मालाएं पहनाकर गुलाल लगाकर पुष्करराज तीर्थ यात्रियों को जयकारो के साथ रवाना किया।
इस मौके पर बाली चौताला अध्यक्ष चेनाराम सेला, घीसूलाल राठौड़ इंद्रा कॉलोनी फालना, धन्नाराम मुंडारा, छोगाराम सेसली, घीसूलाल, लालाराम चौहान बाली, नेमाराम, रमेश कुमार, कीकाराम, राकेश चौहान, अशोक कुमार, तरुण राठौड़, हेमन्त परमार सहित समाजजन मौजूद थे।