गोडवाड़ की आवाज
जयपुर/ललित दवे जन कल्याण योजना प्रचार प्रसार अभियान के मुख्य संरक्षिका एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महिला मोर्चा बीजेपी जुझारू मेहनती एवं कुशल प्रवक्ता पूजा कपिल मिश्रा को आगामी राजस्थान में चुनाव को देखते हुए राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी ने राजस्थान प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया।
जनकल्याण योजना प्रचार प्रसार अभियान के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता ने पूजा कपिल मिश्रा को शुभकामनाएं प्रेषित की। अभियान की तरफ से राजमणि ने पुष्प गुच्छ देकर शुभकामनाएं दी। पूजा कपिल मिश्रा ने राजमणि के नेतृत्व में महिलाओं के हित में किए जा रहे कार्य के लिए सराहना करते हुए शुभकामना और आशीर्वाद दिया।
जन कल्याण योजना प्रचार प्रसार अभियान राजमणि जी के नेतृत्व में माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी की 310 से ज़्यादा DBT योजना का प्रचार 2017 से पूरे देश में किया जा रहा है, जिससे अब तक लाखों ज़रूरतमंद लोगों ने प्रधानमंत्री जी की योजनाओं का लाभ लिया।
इसी क्रम में “धन्यवाद मोदी जी” कार्यक्रम के तहत 9 साल में माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा किए गए कार्य, योजनाओं को 2022 से कैंप के माध्यम से लोगों को बताने का कार्य शुरू किया गया है।