जन जन की पुकार मथुरा प्रसाद महतो बने मंत्री इस बार – शमशेर / अकबर
- टुण्डी
टुण्डी विधानसभा क्षेत्र से लगातार चौथी बार जीत हासिल कर हैट्रिक लगाने वाले झारखंड विधानसभा के सचेतक विधायक मथुरा प्रसाद महतो को टुण्डी की जनता ने इस बार मंत्री के रूप में देखना चाहती है इसलिए टुण्डी की हर एक लोगों ने एक नारा बुलंद करते हुए कहा है कि जन जन की है यही पुकार मथुरा बने मंत्री इसबार ।
विदित हो कि हर विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो ने कांटे की टक्करों से जुझते हुए हर बार टुण्डी सीट झामुमो की झोली में डालने में सफलता प्राप्त किया है। अल्पसंख्यक मोर्चा नेता शमशेर अंसारी एवं अकबर अंसारी ने आज टुण्डी के विसनीपतरा गांव में एक नुक्कड़ सभा के दौरान उपस्थित जनसमूहों के समक्ष प्रेस को संयुक्त रूप से बयान जारी करते हुए कहा है कि वैसे तो टुण्डी विधानसभा क्षेत्र किसी भी संसाधनों की कमी नहीं है वर्तमान विधायक मथुरा प्रसाद महतो द्वारा अपने कार्यकाल में सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार सारे विषयों पर काम किया गया है तथा जनता में एक अटूट विश्वास प्राप्त करने में बहुत हद तक सफलता अर्जित किया है। आज़ ऐसे विकास पुरुष को काम के बदले हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री पद से सुशोभित किया जाना चाहिए लगातार हैट्रिक लगाने वालों में मथुरा प्रसाद महतो पूरे झारखंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया है ऐसे विधायक अगर मंत्री बनते हैं तो टुण्डी के साथ साथ पूरे झारखंड में विकास की गंगा बहेगी।
दोनों नेताओं ने संयुक्त बयान जारी कर कहा है कि वर्तमान विधायक में मंत्री बनकर विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाने का हर गुण संपन्न हैं। वर्तमान सरकार की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन की हर बात आज़ भी मतदाताओं ने अपने दिल में रखने का काम किया है एवं आने वाले दिनों में जनता कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है। ज्यों ज्यों समय बितता जा रहा है लोगों को मथुरा प्रसाद महतो को मंत्री बनाए जाने को लेकर धड़कने तेज सा हो गया है इस बार टुण्डी की जनता अपना हक लेकर रहेंगी ऐसा लोगों ने मन मनाया है हैट्रिक एवं मेहनती मथुरा प्रसाद महतो को लोग मंत्री बनाकर ही दम लेगी ऐसा लोगों की मांग दिन ब दिन बढ़ती जा रही है।