जाताखूंटी सचिवालय में कौशल विकास के तहत रोजगार से युवाओं को जोड़ने के लिए सेमिनार का आयोजन
- टुण्डी
पश्चिमी टुंडी के जाताखूंटी पंचायत सचिवालय में कल रविवार को मुखिया आशा मुर्मू एवं उनके प्रतिनिधि शक्ति हेंब्रम की अध्यक्षता में कौशल विकास मिशन के तहत युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए धनबाद से मिशन से जुड़े लोग उपस्थित रहेंगे.
जहां आओ सीखें नौकरी पाएं के तहत युवाओं को नि: शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा एवं रहना खाना भी नि: शुल्क ही होगा।इस प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए युवक एवं युवतियों का उम्र लगभग 18 से 35 बर्ष होना सुनिश्चित हुआ है इस प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए युवक एवं युवतियों को विभिन्न प्रकार कीअहर्ता पूरी करनी पड़ेगी जैसे आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, बैंक खाता, चार पासपोर्ट फोटो,जाति प्रमाण पत्र का होना जरूरी होगा साथ ही प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को भोजन, आवास, कंप्यूटर,सिलाई मशीन ऑपरेटर, हेयर हाउस नियर आदि समेत कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।
इस कार्यक्रम को शत प्रतिशत सफल एवं युवाओं को रोजगार मुहैया कराने में जाताखूंटी मुखिया आशा मुर्मू, एवं उपमुखिया पूजंयती देवी, मुखिया प्रतिनिधि शक्ति हेंब्रम, तथा शिक्षाविद कुणाल प्रताप सिंह उर्फ पप्पू बाबू का सराहनीय योगदान रहा है।साथ ही पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों से युवाओं को इस प्रशिक्षण से जोड़ने के लिए दिन रात कठिन परिश्रम करने का समाचार प्राप्त हुआ है।