Sports
जैसलमेर बास्केट बॉल एकेडमी ने जीता गोल्ड, सीकर को रोमांचक मुकाबले में हराया
राजस्थान राज्य जूनियर बास्केट बॉल प्रतियोगिता में फाइनल में सीकर को हराया
लूणिया टाइम्स: युवराज गौड़
बास्केट बॉल एकेडमी जैसलमेर ने उदयपुर में आयोजित 48 वी सब जूनियर बास्केट बॉल प्रतियोगिता (21-23 जुलाई) के फाइनल में सीकर को 59-54 से हराया और गोल्ड मेडल पर कब्जा किया।
जीत का सेहरा इनके नाम बंधा:
जैसलमेर के वीर शहीद सागरमल गोपा उच्च माध्यमिक विद्यालय के कोच राकेश बिश्नोई के मार्गदर्शन में कप्तान अभिषेक चौधरी, रामलाल गाडरी, लोकेंद्र सिंह की विजय में निर्णायक भूमिका रही।
गौरतलब है कि वर्ष 2015-19 तक भी इसी जिले ने जुनियर बास्केट बॉल प्रतियोगिता में लगातार पांच बार स्वर्ण पदक अपने नाम किया।