Breaking NewsNewsराजस्थान

ब्रेकिंग न्यूज: झारखंड में डिरेल हुई मालगाड़ी,हावड़ा- मुबंई मेल से टकराई: ट्रेन के 18 डिब्बे पटरी से उतरें, अब तक 3 मौत, 20 घायल

जमशेदपुर

जेठमल राठौड़
रिपोर्टर

जेठमल राठौड़, रिपोर्टर - मुंबई / बाली 

emailcallwebsite

झारखंड के जमशेदपुर में मंगलवार सुबह 3:43 बजे मुबंई हावड़ा मेल (12810) की 12 बोगीयां पटरी से उतर गई। पहले से एक मालगाड़ी ट्रैक के पास डिरेल थी। मुबंई- हावड़ा मेल पटरी पर गिरे मालगाड़ी के कोच से टकराई और डिरेल हो गई।

ट्रेन के 18 डिब्बे पट्टी से उतर गए इस हादसे में तीन लोग की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसा राजखरसवा और बडाबाम्बो के बीच हुआ घायलों को चक्रधरपुर स्थित रेल्वे अस्पताल लाया जा रहा हैं। मौके पर रेल्वे के अधिकारी मौजूद रहे।


चक्रधरपुर रेल मंडल के सिनियर डिसीएम आदित्य कुमार चौधरी ने बताया कि रिलीफ ट्रेन और जिला प्रशासन की ओर से तमाम एंबुलेंस घटनास्थल की ओर रवाना हो चुकी हैं। दक्षिण पूर्व रेल्व के ट्रेन मैनेजर मोहम्मद रेहान ने बताया कि तडके करीब 3:39 बजे ट्रेन पटरी से उतर गए हैं। और इस घटना में कई लोग घायल हो गए। डाउन लाइन पर एक मालगाड़ी पहले से उतर गई थी। इस वजह से हादसा हुआ हादसे के वक्त ट्रेन की स्पीड 120 किमी प्रति घंटे थी। हादसे बाद अपलाईन प्रभावित हैं। घटनास्थल एंबुलेंस और मेडिकल की टीम मौजूद हैं। 80% यात्रियों को बस से चक्रधरपुर स्टेशन भेजा गया।


रेलवे ने बताया कि ट्रेन से सफर कर रहे। 80% यात्रियों को बस से चक्रधरपुर स्टेशन पहुचाया गया हैं। बाकी यात्रियों को निकालने के लिए एक बचाव ट्रेन भी घटनास्थल पर पहुँची। A-1 कोच में हावड़ा से मुबंई जा रहे दिलीप अग्रवाल ने बताया कि 4 बजे करीब बहुत तेज आवाज हुई। 3‌ से 5 सेकंड में सब हो गया। हम लोग नीचे गिर गए। कांच टूट गए हमारे कोच के कई लोग घायल हुए।

One Comment

  1. Hiya, I am really glad I have found this information. Today bloggers publish just about gossips and web and this is really irritating. A good site with interesting content, that’s what I need. Thanks for keeping this web-site, I will be visiting it. Do you do newsletters? Cant find it.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button