झारखंड में भाजपा का साजिश था हमें हराने का पर मंत्री बनकर दिखा दिया – डॉ इरफान अंसारी
- टुण्डी
झारखंड भाजपा द्वारा आसन्न विधानसभा चुनाव में एक बहुत बड़ी साज़िश रचा गया था हमें हराने का परंतु जनता के इस हनुमान जीत ही नहीं मंत्री बनकर दिखा दिया।
उक्त बातें झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने आज शनिवार को जुम्मन मोड़ में एक स्वागत समारोह के दौरान कहा। प्राप्त समाचार के अनुसार झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बने के बाद पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र जामताड़ा जाने के क्रम में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए उपस्थित जनसमूहों को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि भाजपा ने इस बार के आसन्न विधानसभा चुनाव में हमें साजिश के तहत हराने का चाल चला था जिससे जामताड़ा के मतदाताओं ने जुमलेबाज पार्टी भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देते हुए जीताने का काम ही नहीं बल्कि मंत्री पद तक पहुंचाने का काम किया जिसका मैं सदैव एक बेटा और भाई बनकर चुकाने का काम करेंगे सभा के दौरान कई बार उन्होंने भाजपा को आड़े हाथों लिया ।
जुम्मन मोड़ में वरिष्ठ कांग्रेस नेता शहाबुद्दीन अंसारी के नेतृत्व में अपने मंत्री को कार्यकर्ताओं द्वारा फ़ूल माला पहनाकर जोरदार रूप से स्वागत किया। मौके पर शहाबुद्दीन अंसारी, मंसूर अंसारी,सफाउदीन अंसारी,अकबर अली अंसारी,निजाम अंसारी,मो यूनूस अंसारी, अकेला जब्बार,इदू अंसारी, अजीमुद्दीन अंसारी,मनीर अंसारी, वाज़िद अंसारी,हरदीप अंसारी समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता उपस्थित थे।