झारखंड में लूट खसोट चरम पर पहुंच गया है – दिलीप घोष
- टुंडी
टुंडी में परिवर्तन यात्रा के दौरान बंगाल के वरिष्ठ भाजपा नेता दिलीप घोष गरजते हुए।
झारखंड की वर्तमान सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि झारखंड में विकास के नाम पर लूट खसोट चरम सीमा पर पहुंच गया है यहां कोई भी सुरक्षित नहीं है आये दिन हत्या, बलात्कार आम बातें हो गई है। यहां सरकार में माफिया, गुंडा फल फूल रहे हैं झारखंड में विकास नहीं विनाश लीला हो रही है। काफी विलम्ब से पहूंचने पर लोगों से विनती भी किया।
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रदीप यादव ने कहा कि झारखंड में इस बार परिवर्तन होकर रहेगा यहां कि जनता वर्तमान समय में काफी संकटों से जुझ रहे हैं यहां कोई भी व्यक्ति सुरक्षित नहीं हैं। मौके पर टुंडी विधानसभा प्रभारी रमेश कुमार राही, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाई ज्ञान रंजन सिन्हा, सुरेश महतो, मोहन कुंभकार, विक्रम पाण्डेय, गोपाल पाण्डेय, संजीव कुमार मिश्रा,मनीष कुमार साव,टुंडी प्रखंड अध्यक्ष तिलक मंडल, राजेश सिंह, महादेव कुंभकार, दशरथ ठाकुर,प्रदीप पंडा समेत हजारों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
I¦ve been exploring for a little bit for any high-quality articles or blog posts on this sort of space . Exploring in Yahoo I finally stumbled upon this web site. Reading this information So i am glad to express that I have a very just right uncanny feeling I came upon exactly what I needed. I so much indisputably will make certain to do not forget this site and provides it a look on a continuing basis.