झारखंड सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना धान अधिप्राप्ति केंद्र का टुण्डी विधायक द्वारा उद्घाटन
टुण्डी 15 दिसंबर
झारखंड सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना धान अधिप्राप्ति योजना 24-25 के अंतर्गत खरीफ़ विपणन मौसम में धान अधिप्राप्ति केंद्र का शुभ उद्घाटन झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक सह टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो की गरिमामयी उपस्थिति में आज़ रविवार को टुण्डी के दुबराजपुर स्थित धान अधिप्राप्ति केंद्र में किया गया।
इस योजना के तहत सरकार ने धान का समर्थन मूल्य 2300 रूपए प्रति क्विंटल और बोनस 100 रूपए प्रति क्विंटल यानि कुल 2400 रूपए प्रति क्विंटल की दरें निर्धारित किया गया।
टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि इस योजना से आने वाले दिनों में यह सुनिश्चित करेगा कि किसानों को उनके धान का उचित मूल्य मिले सकेगा और उनकी आय में वृद्धि होगी।इस तरह की योजना से खुले बाजार में कम मूल्य पर धान बेचने की मजबूरी खत्म होगी।
विधायक ने कहा कि झारखंड सरकार किसानों की मेहनत का सम्मान करते हुए उन्हें उनकी उपज का उचित मूल्य देने के लिए प्रतिबद्ध है। वहीं दूसरी ओर ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा डी एम एफ टी योजना से हटिया रोड़ से टुण्डी दुर्गा मंदिर तक पथ निर्माण कार्य जिसकी लंबाई O.550 किलोमीटर कार्य का विधिवत उद्घाटन टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो एवं सांसद प्रतिनिधि रामप्रसाद महतो की संयुक्त उपस्थिति में आज़ रविवार को फीता काट कर एवं नारियल फोड़कर विधिवत उद्घाटन किया गया।
इस मौके पर टुण्डी प्रमुख मालती मरांडी, झामुमो नेता फूलचंद किस्कू, विधायक प्रतिनिधि बसंत महतो, पूर्णाडीह पैक्स अध्यक्ष किशोर कुमार गुप्ता, कांग्रेस नेता प्रवीण कुमार जायसवाल, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष लोलिन बास्की, श्रवण बेसरा, आनंद महतो, शहादत अंसारी, वीरवल गोप, जयप्रकाश सिंह शमशेर अंसारी, बबलू सिंह, सुशील साव, तुलसी रजवार, विजय कुमार सिंह, खिरोध रवानी, रणधीर गुप्ता, जयप्रकाश सिंह समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।