Short News
टुंडी के डिग्री कॉलेज के बिरसा मुण्डा सभागार में डाक्टर भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया
- टुण्डी
डिग्री कॉलेज टुंडी, धनबाद के बिरसा मुंडा सभागार में बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई l
इस अवसर पर महाविद्यालय में बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के जीवन एवं विरासत विषय पर एक संगोष्ठी भी आयोजित की गईl इसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉक्टर इंद्रजीत कुमार ने किया. उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा की बाबा साहब अम्बेडकर संविधान के शिल्पकार होने के साथ साथ दलितों और महिलाओं के वास्तविक उद्धारक थे l
प्रोफेसर अविनाश कुमार ने कहा की बाबा साहब मानवता, स्वतन्त्रता, समानता, बंधुत्व और न्याय के सिद्धांत पर बल देते थे l मौके पर मुख्य रूप से डॉक्टर कुसुम रानी, डॉ रानी, डॉक्टर मुकेश कुमार, डॉक्टर प्रीतम, डॉक्टर राजेश रंजन, डॉक्टर असीमा, प्रोफेसर शालिनी, डॉक्टर दीनबंधु, प्रोफेसर रौनक़ परवीन, प्रोफेसर लक्ष्मी कुमारी ,रंजन मिश्रा, शुभम पाण्डेय,अमृत आनंद एवं छात्र – छात्राएं इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए l