टुंडी के लाइफ लाइन माने जाने वाले प्रतापपुर सर्रा पथ जनता को चुनाव पूर्व विधायक ने दिया तोहफा खुशी का माहौल
- टुंडी
टुंडी प्रखंड अंतर्गत पंचायत पूर्णाडीह के प्रतापपुर सर्रा पथ का टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो एवं सांसद प्रतिनिधि रामप्रसाद महतो के की संयुक्त उपस्थिति में आज सोमवार को दीप प्रज्जवलित कर एवं नारियल फोड़कर विधिवत शिलान्यास किया गया।
प्राप्त समाचार के अनुसार चिर प्रतीक्षित यह पथ के शिलान्यास कार्यक्रम में ग्रामीणों की भारी भीड़ देखी गई और साथ ही यह पथ बन जाने से कई लोग मुख्य मार्ग के बगल में अपना रहने के अलावा रोजगार भी कर सकेंगे। बताया जाता है कि गोविंदपुर गिरिडीह मुख्य मार्ग 2 लेन सड़क से बराकर पुल (प्रतापपुर) ठेठाटांड मोड़,चरक,जाताखूंटी, बालिका विहार,होते हुए सर्रा पी डब्लू डी सड़क बगजोबरा सर्रा पुल तक कुल लंबाई 10.688 किलोमीटर चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण मार्ग का भूमिपूजन किया गया।यह पथ बन जाने से कई गांव सीधे मुख्य मार्ग से जुड़ जाएगा एवं लोगों को एक अच्छे सुलभ रास्ता से आवाजाही करने में बहुत ही मदद मिलेगा एवं लोग रोज़गार से जुड़ सकेंगे।
वहीं दूसरी ओर स्कूली एवं साक्षरता विभाग धनबाद जिला अन्तर्गत ग्यारह वर्ग कक्ष का निर्माण का आधारशिला टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो एवं सांसद प्रतिनिधि रामप्रसाद महतो के कर कमलों द्वारा किया गया। जिसका प्राक्कलित राशि 138.449 लाख रुपए है। मौके पर टुंडी अंचलाधिकारी जितेंद्र प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि बसंत महतो,मदन महतो, आनंद महतो,बीस सूत्री अध्यक्ष इंद्रलाल बास्की, पूर्व मुखिया रामेश्वर बास्की, भाजपा नेता खूबलाल मंडल, झामुमो नेता फूलचंद किस्कू, अब्दुल रशीद अंसारी,अकरम हुसैन, अनवर अंसारी, त्रिलोचन पाण्डेय,राजनारायण पाण्डेय,रूपेश पाण्डेय,लखन पाण्डेय, संतूलाल किस्कू समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
Aw, this was a really nice post. In concept I wish to put in writing like this moreover – taking time and actual effort to make an excellent article… however what can I say… I procrastinate alot and in no way appear to get something done.