टुंडी झामुमो प्रखंड अध्यक्ष द्वारा विभिन्न शिविरों का भ्रमण लोगों से भरपूर लाभ लेने की अपील
- टुंडी
झारखंड सरकार के द्वारा महिलाओं को उनके अधिकार और सम्मान के लिए चलाए जा रहे.
अति महाकांक्षी योजना मैया सम्मान योजना जन-जन तक पहुंचे इसको लेकर टुंडी झामुमो प्रखंड अध्यक्ष लोलिन बास्की ने आज विभिन्न शिविरों का दौरा अपने सभी कार्यकर्ताओं के साथ किया साथ ही टुंडी के सभी पंचायत अध्यक्षों एवं सचिवों को इस कार्य में अपनी भागीदारी निभाते हुए हर महिलाओं को शिविर के माध्यम से इसका लाभ दिलाने का भरपूर प्रयास करने का दिशा निर्देश दिया झारखंड सरकार ने महिलाओं को उनकी हक और अधिकार देने के लिए इस तरह की योजना का आविष्कार किया है.
जो कि महिलाओं के लिए वरदान से कम नहीं साबित होगा झारखंड सरकार ने बहुत ही अच्छा निर्णय लिया है जिसका सभी लोगों ने स्वागत करते हुए हेमंत सोरेन सरकार के प्रति आभार जताया है आज पूरे तीन पंचायत का भ्रमण प्रखंड अध्यक्ष लोलिन बास्की द्वारा किया गया एवं महिलाओं को स्वावलंबन बनने के लिए यह मिल का पत्थर साबित होने की बात कही ।मौके पर प्रभु चंद्र मुर्मू, सुरेंद्र सोरेन, मांझी हडा़म गिरीश बेसरा समेत सभी झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे ।