Crime News
टुंडी थाना अन्तर्गत लोधरिया में कटिंग पुल के बीचोंबीच तेज़ रफ्तार ट्रक – बस में हुई घर्षण
- टुंडी/धनबाद
टुण्डी थाना लुकैया पंचायत के लोधरिया अन्तर्गत ठिठुवा हीर जोरिया के कटिंग पुल के बीचोंबीच तेज़ गति ट्रक और संकट मोचन नामक बस की घर्षण हो गई।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उड़ीसा की ट्रक संख्या OD15 C 8202 जो गिरिडीह के किसी कारखाना से स्पंज आयरन खाली करके ट्रक अत्यधिक तेजगति से वापस जानें के क्रम में लोधरिया के पुल में धनबाद से गिरिडीह जा रही संकटमोचन नामक बस संख्या JH 11 AM 9933 जिसमें सवारी भरी हुई थी को रगड़ते हुए निकल गया। परन्तु भागने में असफल रहे।
टुण्डी पुलिस को सूचना मिलते ही दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर टुंडी बस पड़ाव परिसर में तत्काल रखा गया हैं और आगे की प्रक्रिया किया जा रहा हैं।