SCHOOLShort News
टुंडी पुलिस द्वारा पाठशाला का आयोजन दो सौ छात्र छात्राएं हुए शामिल
- टुंडी
वरीय आरक्षी अधीक्षक धनबाद के आदेशानुसार टुंडी पुलिस द्वारा प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय कोल्हर में पुलिस की पाठशाला नामक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें कुल दो सौ छात्राओं ने भाग लिया।
विदित हो कि आये दिन लोग साइबर, यातायात व्यवस्था, सुरक्षा समेत कई घटनाओं के शिकार हो रहे हैं उसी को ध्यान में रखते हुए टुंडी थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर असीम कमल टोपनो के नेतृत्व में बच्चों के बीच पुलिस पाठशाला नामक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को सोशल मीडिया, यातायात सुरक्षा और साइबर सुरक्षा बिषयों पर जानकारियां दी गई। साथ ही इन चीजों से कैसे बचा जा उपाय बताए गए। मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक सुकदेव मोदी, सहायक शिक्षक अजय रजवार मो अनवर,प्रणव शरण समेत कई शिक्षाविद् उपस्थित थे।
Thanks a bunch for sharing this with all of us you actually know what you are talking about! Bookmarked. Please also visit my site =). We could have a link exchange agreement between us!