News
टुंडी पुलिस ने गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर भेजा जेल
- टुण्डी
टुंडी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर किए गए छापेमारी में टुण्डी के कदैंया पंचायत के हरिजन टोला के गोसाईडीह निवासी 70 वर्षीय हानू महरा पिता स्व सामू महरा को गांजा तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार कर धनबाद जेल भेज दिया ।
मिली जानकारी के अनुसार कल शनिवार को टुंडी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा त्योहार में माहौल को बिगाड़ने के लिए गांजा की तस्करी किया जा रहा है तभी त्वरित कार्रवाई करते हुए टुंडी थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर उमाशंकर एवं अंचलाधिकारी जितेंद्र प्रसाद ने गुप्त सूचना के आधार पर हरिजन टोला गोसाईडीह निवासी 70 वर्षीय हानू महरा पिता सामू महरा आरोपी के पास से 125 ग्राम गांजा के साथ रंगेहाथ धरदबोचा गया जहां गिरफ्तार कर टुंडी थाना ले आया गया और 95/24 दिनांक 26/10/24 एन डी पी एस की धारा 20/22 के तहत टुंडी थाना संख्या कांड अंकित किया गया और आज रविवार स्वास्थ्य जांच कराकर मंडल कारा धनबाद भेज दिया गया ।