टुंडी में अबुआ आवास समेत कई कल्याणकारी योजनाओं से लोग हुए लाभान्वित – मथुरा प्रसाद महतो
- टुण्डी
आज बुधवार को टुण्डी विधानसभा क्षेत्र के रतनपुर पंचायत में आयोजित आपकी योजना।
आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल हुए टुण्डी के स्थानीय विधायक माथुरा प्रसाद महतो एवं दीप प्रज्वलित कर सभी को संबोधित किया।
अपने सम्बोधन मे उन्होने कहा कि शिविर अब इस साल के अंतिम पड़ाव पर है। शिविर के जरिए लाखों लोग योजनाओं का लाभ ले रहे हैं, आप भी अपने गांव, पंचायत में लगने वाले शिविरों के जरिए राज्य सरकार की लोक-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अवश्य ले . हमारी सरकार हर साल आपकी समस्या सुनने “सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत आपके पंचायत तक आती है।
हमारी सरकार में जनता को दफ्तरों के चक्कर लगाने नहीं पड़ते, बल्कि सरकार खुद घर-घर जाकर योजना का लाभ जनता को दे रही है। अभी हाल के दिनो मे आपने देखा कि टुण्डी के लगभग सोलह हजार महिलाओ को ब्लॉक उसके घर जाकर पन्द्रह दिनो के अंदर उनको सम्मान राशी खाते मे भेज दिया गया . किसी को कोई ब्लॉक कका चक्कर लगाना पडा क्या ? सबको दुसरी किस्त घर बैठे मिलने लगा है इसके अलावे .बेटियों को अनवरत मिल रहा सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ. लाखो बेटियां अबतक योजना से हुईं लाभान्वित . वहीं शिक्षित बेरोजगार युवक मुख्यमंत्री सृजन योजना से हो रहे हैं आत्मनिर्भर .
हमारी सार्वजन की सरकार सभी वर्गों के प्रति हमारी सरकार की संवेदनाएं हैं। हम बिना किसी भेदभाव के हर वर्ग के लिए योजनाएं लेकर आपके बीच आए हैं । आजाद अंसारी, कमरुद्दीन कामेश्वर सिंह अंसाशहजादनेशार , करम , शहजाद अंसारी के अलावे प्रखण्ड एवं अंचल कर्मी