टुंडी में आपसी विवाद में एक की हुई मौत मामले की गंभीरता को लेकर टुंडी पुलिस हुईं रेस।
- टुंडी
टुंडी थाना क्षेत्र के बराकर नदी के लाहरबाडी़ घाट के नजदीक कल सोमवार की सुबह कठचीरा मधुरसा निवासी 44 वर्षीय दर्शन मंडल नामक एम युवक की शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई।
प्राप्त समाचार के अनुसार रविवार को दर्शन मंडल का अपने ही गांव के रहने वाले जीतन मंडल से जमीन संबंधित विवाद हो गया था और मारपीट होने के साथ हरवे हथियार से जीतन मंडल को घायल कर दिया गया था। गंभीर स्थिति को देखते हुए परिवार वालों ने उसे फौरन धनबाद ले जाकर भर्ती करवा दिया फिर घर वालों द्वारा सारी घटना की जानकारी टुंडी थाना पहुंचकर दिया और आपबीती सुनाई जिसमें तीन लोगों के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई जिसमें दर्शन मंडल, धनेश्वर मंडल, गुड़िया देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई। इसी बीच रविवार की शाम पुलिस नामजद आरोपी दर्शन मंडल को पकड़ने के लिए उसके गांव कठचीरा पहुंचा पुलिस को देखते ही दर्शन भाग खड़ा हुआ। उसके बाद पुलिस थाना लौट आईं अगले दिन नदी में उसका लाश मिला खबर मिलते ही नदी के नजदीक परिवार वाले तथा भारी संख्या में गांव के लोग भी पहुंच गए। पुलिस जब पहुंचीं तब परिवार एवं गांव वाले लाश को ले जाने का कड़ा विरोध करने लगे।
दर्शन मंडल के परिवारों का कहना है कि पुलिस की भय से भागने के दौरान दर्शन नदी में डूब गया वहीं कुछ लोग जीतन के परिजनों पर हत्या करने का आरोप लगा रहे थे।बाद में टुंडी अंचलाधिकारी जितेंद्र प्रसाद, टुंडी थाना प्रभारी असीम कमल टोपनो, टुंडी थाना के अवर निरीक्षक राजेश लोहरा के काफी समझानें और तत्काल राहत के रूप में तीस हजार रुपए देने पर परिवार वाले राजी हुए तब जाकर नदी से लाश को उठाने दिया गया। फिलहाल टुंडी पुलिस द्वारा पंचनामा बनाकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया गया है। दर्शन के परिवार वालों के लिखित आवेदन पर टुंडी पुलिस ने नहाने के क्रम में दर्शन मंडल के बराकर नदी में डुब जाने का यूडी केस दर्ज किया गया है टुंडी थाना प्रभारी असीम कमल टोपनो ने प्रेस को बताया कि दर्शन मंडल की मौत बराकर नदी में डुबने के क्रम में हो गया है आगे टोपनो ने कहा कि पूरे मामले की गंभीरता पूर्वक जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी।